प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए टोटल लॉकडाउन हाेगा। कलेक्टर और एसपी अपने जिले में टोटल लॉक तय करें। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। अगर कोई कोरोना संक्रमण को छुपाता है या जांच में सहयोग नहीं करता तो यह गंभीर अपराध होगा। ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करें और जेल भेजें। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काम में लापरवाही करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाहर से आए कुछ लोगों की वजह से भोपाल में समस्याएं बढ़ी हैं। हमें हर हाल में भोपाल को हॉटस्पॉट बनने से रोकना होगा। निकलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने जानकारी दी कि आदेश का पालन न करने वाले 630 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।